जब दिल टूटता है या जज़्बातों का सैलाब दिल में उमड़ता है, तब शब्द ही हमारे दर्द को बयां करते हैं। ऐसी ही भावनाओं को ज़ाहिर करने का सबसे खूबसूरत तरीका है – Sad Shayari in Hindi। इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं 2025 की सबसे गहरी और दर्दभरी Heartbroken Shayari, Emotional Shayari in Hindi, Sad Shayari With Images और Alone Shayari for WhatsApp & Instagram, जो आपके टूटे दिल की आवाज़ बन सकती हैं। चाहे आप One Line Sad Shayari ढूंढ रहे हों या Latest Dard Bhari Shayari – यहां हर एहसास के लिए शायरी मिलेगी।
Sad Shayari With Images:

टूट के चाहा था जिसे,
तोड़ कर रख दिया उसने..!
प्यार तो आज भी तुमसे
उतना ही है,
बस तुम्हे एहसास नही ओर हमने
जताना छोड़ दिया….
तेरे बदलने का दुःख नहीं है
मुझको मैं तो अपने यकीन पर
शर्मिंदा हूं…
“सारी खुशियां मिला कर
देखी हैं, तेरे जाने का गम
ज्यादा है”
जैसे टूटी हुई नींद
सर दर्द बना देती है।
वैसे ही टूटा हुआ भरोसा
जिंदगी का दर्द बना देता है…
एक दिन हम ऐसा सोएंगे
कि जगाने वाले भी रोएंगे.
किसी को खो कर भी उसे
चाहते रहना हर किसी के बस
की बात नहीं.
किसी को खो कर भी उसे
चाहते रहना हर किसी के बस
की बात नहीं.
उसे क्या पड़ी वो मुझे आकर
मनाये, वो तो कहते होंगे
जान छूटी.. भाड़ में जाये।
उसे क्या पड़ी वो मुझे आकर
मनाये, वो तो कहते होंगे
जान छूटी.. भाड़ में जाये।
घुट घुट कर जिते रहें कोई
फरियाद” ना करें,
कहां लाऊ वो “दिल”
जो तुम्हे याद ना करे।

शुक्र है आंसुओं का रंग नहीं
होता. वर्ना सुबह के तकिए रात का
हाल बयां कर देते।
नशा मोहब्बत का हो या शराब का
होश दोनों में खो जाता है
फर्क सिर्फ इतना है कि
शराब सुला देती है।
मोहब्बत रुला देती है
तुम अक्सर रुला देते हो मुझे!
क्या मेरे दर्द से दर्द नहीं
होता तुम्हें।
तेरे बदलने का
दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने“
यकीन पर शर्मिंदा हूंII
कभी सुकून था तेरी बातों में,
अब तेरे जिक्र पर हम बात बदल
देते हैं !!
मेरे ये हलतों में तेरा हाथ है
मगर मैं सबसे कहा हूं
मुकद्दर की बात है
हम जिसकी इज्जत करते है,
वो हमें मजबूर समझते है…!!!
हम जिससे बहुत प्यार करते है,
वो हमें बेवकूफ़ समझते है ..!!
वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया
और हालातों ने सब कुछ सहना
सिखा दिया
अब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी में
इन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहना
सिखा दिया…

वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया
और हालातों ने सब कुछ सहना
सिखा दिया
अब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी में
इन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहना
सिखा दिया…
जो दर्द दिखते नही
वो दुखते बहुत हैं !
अकेले ही गुजरती है जिन्दगी,
लोग तसलियां देते हैं पर
साथ नही.!!
गवाही ना मांग मुझसे की मैं मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं
आज दिल कुछ इस तरह “उदास”
है. जैसे सारी ”दुनिया” के ज़ख्म
मेरे पास है…!!
रूह मे बसा हुआ शख्स,
दिल से नहीं उतर सकता !!
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है
कहा छिपी है खुशियां हमारी,
कहा खोई है दुनिया हमारी,
समझ नहीं आ रहा है क्या करे,
दर्द पर दर्द दे रही है. जिन्दगी हमारी।
अगर दिल में दर्द है!
तो सिगरेट लेबो पर
फ़र्ज़ है।

उस रिश्ते को वही छोड़ दो
जहाँ प्यार और वक़्त के लिए
भीख मांगनी पड़े..!
हस्ते है पर खुश नहीं हैं..
जी रहे हैं लेकिन सुकुन नहीं है..।
वैसे तो ठीक हूं मै
बस दिल जरा उदास है
सता ले ऐ जिंदगी चाहे
जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनिया में
दुबारा आना है !!
मेरा मिलना समझ लेना एक सपना
था! तुझे मिल ही गया होगा जो
तेरा अपना था।
अच्छी थी कहानी पर अधूरी रह गई
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई।
मेरा हाल देख कर मोहब्बत
भी शर्मिंदा है! की ये शाख
सब कुछ हार गया मगर फिर
भी जिंदा है।
नज़र लगा गई मोहब्बत की,
वरना हम भी खूब मुस्कुराते थे.
बुरे नही हैं हम,
बस सबको अच्छे
नही लगते..!
दर्द की बात मत करो जनाब,
जिसने भी दिया है बेमिसाल दिया है.
बिछड़ना कुछ इस तरह से होता है.
जाने वाला जाने से पहले
जा चुका होता है ..!!
हजारों गम थे जिंदगी में मुर्शद,
हम अगर सिग्रेट छोड़ देते तो
हम मर जाते !!!
कुछ लोगो के जिंदगी में खुशियां
लिखी ही नही होती शायद में
भी उन्हीं में से एक हु..

Sad Shayari in Hindi
तू जिंदगी की वो कमी है,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी।
जब लबों पर जगह नहीं मिलती…
लफ़्ज़ आँखों में रहने लगते हैं..!!
मोहब्बत के पन्नों में गम बे
हिसाब है | आंसू में भीगी इश्क
की किताब है ||
ऐ खुदा ऐसा कोई आइना बना दे,,
इंसान के चेहरे से ज्यादा किरदार
दिखा दे !!
न जाने क्यों लोग अपना बना के
सज़ा देते है,
जिंदगी छीन के जिन्दगी की दुआ
देते है..
कर दिया आजाद उनको जो हमारे
दिल में रहकर दूसरों के ख्वाब देखते थे.
कर दिया आजाद उनको जो हमारे
दिल में रहकर दूसरों के ख्वाब देखते थे.
इश्क करना है तो सिगरेट से
करो ये कभी नहीं
बोलेगा की मेरे घर वाले नही मानेंगे.
सब को खुश रखते रखते हमारी
ख़ुशी ने खुद ख़ुशी कारली।
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या
करें, खुद ही किया था पसंद अब
सवाल क्या करें..!!
इंसान किसी चीज की कीमत
बस दो बार समझता है,
मिलने से पहले और खोने के बाद
हजारों गम थे जिंदगी में मुर्शद,
हम अगर सिग्रेट छोड़ देते तो
हम मर जाते !!!
हर शख्स अंदर ही अंदर
जल रहा है,
कोई कुछ पाने के लिए,
कोई भुलाने के लिए।
जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे…
हमेशा किस्मत ही खराब नही होती,
कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं।