जहाँ आपको मिलेगा सबसे बेहतरीन और दिल को छू जाने वाला Love Shayari in Hindi का कलेक्शन। अगर आप अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं या अपने दिल की बात किसी खास तक पहुँचाना चाहते हैं, तो यहाँ की Romantic Love Shayari, Heart Touching Love Shayari, True Love Shayari, और Sad Love Shayari in Hindi आपकी मदद करेंगी। ये शायरियाँ WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर करने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। तो आइए, अपने जज़्बातों को शब्दों में ढालिए और प्यार को महसूस कराइए इन खूबसूरत लव शायरियों के साथ!
Top Love Shayari In Hindi 2025:

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।
कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!
कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।
कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!
कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!
लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…
जी भर के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है..
गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!
इश्क़ है या इबादत
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता।
बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..

मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है…
सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.!
सात फेरों का तो पता नही पर,
रिश्ता सात जन्मों का है तुमसे
दिल की धड़कन बन कर,
दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है,
तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
यूं ही नहीं हम
आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं।
सिर्फ़ छू कर यूं..
बहक जाने को नही,
उतार कर रूह में,
महक जाने को इश्क़ कहते हैं।
सिर्फ़ छू कर यूं..
बहक जाने को नही,
उतार कर रूह में,
महक जाने को इश्क़ कहते हैं।
मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम.
एक बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।
झगड़ा तभी होता है,
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,
जब प्यार होता है।
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.!
लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो!
जब से मिली हो तुम,
हर वक्त तुम्हें याद करता हूं,
सलामत रहो हमेशा तुम,
ये खुदा से फ़रियाद करता हूं।
कोई अजनबी खास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है…
जैसे चाँद के होने से
रोशन ये रात है, हां तेरे
होने से मेरी ज़िंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।
शामिल हो आप मेरी
हर एक कहानी में,
कभी होठों की हँसी मेंक
भी आँखों के पानी में।

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!
ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे.!
तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी..!!
जब से जिंदगी में आए हो तुम
जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं,
पहले रहते थे खुद में तन्हा
अब तुम्हारे दिल में रहने लगे हैं!
ये दिल भी आपका, और
इस दिल पे हकभी आपका ..!!
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो की,
किसी और को चाहने की चाहत ही ना रहे
रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!
मोहब्बत हो गई है उनसे,
ये उन्हे कैसे बताएं हम,
तारीफ करें, सजदा करें या
उन्हे सीने से लगाएं हम.!
बेहतर नहीं बेहतरीन हो तुम,
मेरे दिल के बहुत क़रीब हो तुम ..!!
अंजान बनकर मिले थे हम,
पर आज देखो एक दूसरे की जान बन गए..
Also Like: 100+ Best Sad Shayari in Hindi
लेकर हाथों में हाथ,
उम्र भर का सौदा कर लें,
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो,
थोड़ी मोहब्बत हम कर लें!
सारे शिकवे जनाब उसके हैं,
दिल पर सारे अजाब उसके हैं,
वो याद आए तो नीद नही आती,
नीद आए तो सारे ख्वाब उसके हैं।
एक चाहत है मेरी कि
इक चाहने वाला ऐसा हो,
जो चाहने में बिल्कुल
मेरे जैसा हो!
वो दिल किस काम का
जिसमें ख्याल न हो आपका…!
ऐ मोहब्बत तुझसे वाक़िफ़ करा गई,
वो खूबसूरत नज़र हमें इश्क़ सिखा गई..
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए।
प्यार का पता नही ज़िंदगी हो तुम..
जान का पता नही,
दिल की धड़कन हो तुम।
दूर रहकर भी तुम्हारी हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछ इस कदर रखते हैं…
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा।
दुआओं में मांगने से,
मिल जाता अगर कोई शख्स,
खुदा कसम हम तेरे सिवा,
कुछ और न मांगते..
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो ।
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन ।
ये ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा,
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा,
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा।
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी हैं,
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा,
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा ।
कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा।
कुछ खोए बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज है हमें अपनी तकदीर पर,
जिसने आप जैसी जान से मिलाया है।
करनी है ख़ुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम मे साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिन्दगी ही ना मिले।
हर ख़्वाब हर ख्याल में हो तुम,
मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम,
कौन कहता है मुझसे दूर हो तुम,
मैं जिस्म हूं तो मेरी जान हो तुम।

ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो..
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही
मेरे जीने को वजह भी है
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।
कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं, !
मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है!
शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया
मुझे खूबसूरत नजर आती है।
जब तुम मेरे साथ चलते हो ना तो ऐसा लगता है
जैसे सारी कायनात मेरे पास है..!
अब और क्या ज़िद करे आप से मुझे
आप मिल गए वहीं बहुत है मेरे
लिए..!!
खुशियों को बाँटता हुआ एक मेला हूँ।
मैं सच कहूँ तो अपनों में भी बहुत
अकेला हूँ…।
कहां मिलेगा तुम्हें मेरे जैसा शख्स,
जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी परवाह
करता है..!
See Also: Attitude Shayari in English for Girls
ठहरा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं
मेरी ज़िन्दगी में खुशियां तेरे
बहाने से हैं आधी तुझे सताने से हैं
आधी तुझे मनाने से हैं..।
मेरी सांसो पे है नाम आपका..”
मैं अगर खुश हूं तो एहसास है
आपका..!!
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएगी,
तुम्हे देख कर तो हम मुस्कुराने लगते
है..।
चलो इश्क़ में कुछ यूं
अंदाज अपनाते हैं, तुम आँखे
बंद करों, हम तुम्हें सीने से
लगाते हैं..
मंगलसूत्र चाहे किसी के नाम का गले
में डालो, बाहों में महसूस वही होगा
जो रूह में समाया होगा…!!
तुम मेरा वो पल हो,
जिसका मुझे हर पल इंतजार रहता है…!
मैं गलती करूं तब भी मुझे,
“सीने” से लगा ले,
“नखरा” उठा ले..!
“नखरा” उठा ले..!
ना चाहिए तुमसे कम और तुमसे
ज्यादा कहीं.. तुम ना हो तो हम भी हम
नहीं..