आज के सोशल मीडिया के दौर में अपनी सोच और स्टाइल को बयां करने का सबसे बेहतरीन तरीका है – ऐटिटूड शायरी। अगर आप अपने attitude को शब्दों में ढालना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां आपको मिलेंगी दमदार और दिल छू लेने वाली Attitude Shayari in Hindi, Royal Attitude Shayari, Attitude Quotes for Boys.
और Hindi Attitude Shayari for Girls, जो आपकी प्रोफाइल को और भी खास बना देंगी। चाहे बात हो Instagram Shayari Captions, Whatsapp Status Shayariया 2025 Trending Attitude Lines की – यहां हर तरह की ऐटिटूड शायरी का जबरदस्त कलेक्शन मिलेगा। अगर आप अपनी बात शायरी के अंदाज़ में दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं, तो ये शायरी आपके दिल की आवाज़ बन जाएगी।
Attitude Shayari in Hindi 2025:

अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे.!
Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है..!!
गलतफहमी निकाल दो अपनी
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही
कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर
आएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोह
दौर आएगा!
हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!
बादशाह की गली मैं आके उसका पता नही
पूछते गुलामो के जुके हुए सिर खुद ब खुद रास्ता
बता देते हैं
हम भी नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको !
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो,
अगर मैं अपनी औकात पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा
जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,
वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,
फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।
हम बोलते भी कुछ नही
और भूलते भी कुछ नही।
हम जमाने का ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।
तू कमाल है तो
हम भी बवाल हैं.!
हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!
समय का खेल है छोटे
जिसका आ गया वो छा गया!
अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे.!
जो ठान लिया वो करके रहूंगा
ये मत सोच डर के रहूंगा । ।
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।

खड़ा हूं खुद के साथ
पसंद नही मुझे मतलब का हाथ!
काली जिंदगी काला काम है।
एक नाम है वो भी बदनाम है।
बिता हुवा वक्त साथ दे या न दे,
पर आने वाला वक्त सलामी जस्त देगा!!
जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,
वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।
जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड देंगे।
हम भी नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको.!
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम
जिस दिन जलेंगे पूरा ‘जंगल जला देंगे!
गलतफहमी निकाल दो अपनी
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही.!
जलते है तो जलने दो
भुझाना हमारा काम नहीं
जला जला के राख न कर द तो
दू राधे मेरा नाम नहीं
हम पहिले से बिगडे हुए है
हमारा कोई क्या बिगाड लेगा !!
साँसे तो खुद कि खर्च कर रहे हो,
और फिकर दुनियाँ कि कर रहे हो…!!
इतनी औकात नही तेरी
जो बराबरी कर सके तू मेरी
हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोडा सब्र तो करो !!
चाहने वालों की दुआ और
जलने बालों का शुक्रिया..!
खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए
जो हम लड़े ही नही
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आज कल हमारे खिलाफ चल रही है..!!
मुझे समझने के लिए दिल लगेगा,
और आप ठहेरे दिमाग वाले.. |

गलती करी है तो बता दे माफ कर दूँगा
किसी और से सुना तो साफ कर दूँगा
बेटा झूले पर झूलो लेकिन,
हम बाप है तुम्हारे हमे ना भूलो।
चुप रहकर भी लोग जल जाते हैं
हम अपनी खामोशी में वो दम रखते हैं..!
मेरी कामयाबी से जलने वालो
ये मेरे हक़ की कमाई है
मैन तेरे बाप के पैसों की रोटियां नही खाई है
धार कम होने पर खंजर बदल देता हूं
दिमाग खराब होने पर मंजर बदल देता हूं।
सबसे बड़ा हथियार तो दिल है
अगर ये ना कापा तो दुनिया कापेगी ।
अरे बदमाश क्या करेगा मेरी हिस्ट्री जान के
प्यार से दो बात करले हमें अपना जीजा मान के
हम वो हैं जो तुम
कभी बन नही सकते।
Read more: Royal Attitude Status in Hindi
पहचान बताना हमारी आदत नहीं
लोग चेहरा देखकर ही पहचान जाते हैं!
तूने क्या सोचा डर जाऊँगा
बेटा बाप हूँ तेरे घर तक आऊँगा
किसी के जैसा नहीं बनना हमें,
हमारा एक अलग ही रुतबा है !
बुरा तो मैं तुम्हे लगूंगा ही..
तुम्हारे काम जो नहीं आ रहा हूं.!
मत सिखाओ बदमाशी का कानून हमे
अगर हमने सराफत छोड़ दी
तो तुम वकील ढूंढते रह जाओगे
अगर लंका चाहिए
तो रावण तो बनना पडेगा ना.!
पहले दुनिया देख कैंसी है
फिर दुनिया को दिखा तु कैसा है !!
कुछ लोग खजाने की तरह होते हैं
दिल करता है जमीन में ही गाढ़ दूँ..
हर वो आवाज दबा दो अपनी मेहनत से
जिसने कहा तुमसे नहीं होगा !

मैं अकेला जरूर हू पर अपने
दिल का बादशाह हू!
क्यों बने किसी और कि तरह
जब जमाने में हमसा कोई नहीं ।
याद रखो कमजोर हमारा वक्त है
हम नही..!
गुलामी नहीं होगी मेरे भाई
कोई चाहे कितना भी खास हो !
लोग भी कमाल करते है,
भाई भाई बोलकर इस्तेमाल करते है!
जो इज़्ज़त देगा उसी को इज़्ज़त
मिलेगी; हम हैसियत देखकर सर
नहीं झुकाते ।
पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं
रुतबा किसी हस्ती का हैं.!
किसी पे मत मरना, चाहे
स्वीटी हो या पारो
बस पैसा कमाओ, पीछे आएगी
हजारों।
किस्सा नही कहानी हूँ मैं
शरीफ नही हरामी हुँ मैं.!
जहां तुम्हारी पूरी ताकत कम
पड़ जायेगी वहां हमारी एक
झलक काम आयेगी !
जहां तुम्हारी पूरी ताकत कम
पड़ जायेगी वहां हमारी एक
झलक काम आयेगी !
बादशाह बनने के लिए लोगो
पर राज नहीं दिलों पर राज
करना पड़ता है।
में मेरी जिंदगी का एक्का हू.. !!
बादशाह नही जो रानी की
गुलामी करू….!!
जो बदले वो हम नहीं और
हमें बदले इतना जमाने मे दम नहीं !

सब अपने हैं
यही तो झूठे सपने हैं ।
किसी चीज कि सिर्फ चाह रखने
से कुछ नहीं होता तुम्हें उसे पाने
की भूख होनी चाहिए.!
मेरी फितरत नहीं उन परिंदों से
दोस्ती करना जिन्हे हर किसी के
साथ उड़ने का शौक़ हो !
आप खुद में एक आग भरो
चलो अब जिंदगी की उड़ान भरो !
दुनियादारी में थोड़े कच्चे रहे
कमी ये रही कि सब के साथ अच्छे रहे !
अपने जिंदगी में खुश रहो
हम बुरे हैं हम से दूर रहो..!
जो खोया है उस से बेहतरीन पाएंगे
सब्र रख मेरे दोस्त दिन अपने भी आयेंगे !
कोई कितना भी बडा क्यों ना
हो जिस दिन खिलाफ हो जायेगा
उस दिन अडा दीया जायेगा
न धुँआ उठा न आग लगी,
और वो जल गये मेरे जीने के
अंदाज से।
इतिहास टकराने वालो का
लिखा जाता है तलवे चाटने
वालो का नहीं.!
दाव पर सब कुछ लगा है रुक नही सकते,
टूट सकते है मगर हम झुक नही सकते !
अकेले है कोई गम नही,
जहा इज्जत नही वहा हम नही !
ना ज्यादा ना कम,
जैसे आपकी सोच वैसे है हम!
खो कर पछतावोगे
ना हम होंगे ना हमसा कोई और !
अपनी नजर मे अच्छे रहो
दुनिया का नजरिया ही खराब है !
थोड़ा सब्र कर मेरे भाई
उड़ेंगे मगर अपने दम पर…!
बदलता वक्त और बदलते
लोग कभी किसी के नही होते !
एक अच्छा इंसान बुरा तब बनता है
जब उसकी अच्छाई का मजाक बनता है !
रंगीन ख्वाब ऊंचे शौक
आगे जिंदगी पीछे मौत !